Profit And Loss In Hindi By Gubu Maths
जय हिन्द दोस्तो पढ़ाई कैसे चल रही है। अगर अभी भी पढ़ाई शुरू नहीं की है तो आज से और अभी से शुरू कीजिए। दोस्तो ऑफिसर होना एक दिन का खेल नहीं है कहीं राते जगनी पड़ती है एक ऑफिसर बनने के लिए।
आज के पोस्ट में profit And Loss के बारे में पढ़ेंगे दोस्तो यह एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है यदि आप किसी भी स्पर्धा परीक्षा की तयारी करते है तो।
इस topic पर अपने चैनल पर वीडियो आया है हररोज सुबह 5:30 बजे वीडियो आते है यदि आप वीडियो देखना चाहते है तो जरूर चैनल को subscribe कर सकते है वीडियो नीचे भी दिया है आप यही से देख भी सकते है।
Profit And Loss In Hindi By Gubu Maths
लाभ और हानि
Definition Of Profit :-
किसी वस्तु को खरीदे हुए कीमत से ज्यादा कीमत में बेचना यानी Profit (लाभ)
Definition Of Loss :-
किसी वस्तू को खरीदे हुए कीमत से कम कीमत में बेचना यानी Loss(हानि)
Formula For Profit And Loss By Gubu Maths
1) Profit (लाभ) = विक्रय मूल्य - क्रय मूल्य
2) Loss (हानि) = क्रय मूल्य - विक्रय मूल्य
3) प्रतिशत लाभ = कुल लाभ ÷ क्रय मूल्य × 100
4) प्रतिशत हानि = कुल हानि ÷ क्रय मूल्य × 100
क्रय मूल्य = वस्तु को खरीदी हुई कीमत
विक्रय मूल्य = वस्तु को बेची हुई कीमत
अभी उदाहरण देखते है।
1) यदि कोई वस्तु 500 में लेकर 750 रुपए में बेची जाए तो लाभ कितना होगा (रुपए और प्रतिशत दोनों में)
जवाब :-
यदि आप उदाहरण को ठीक से पढ़ोगे तो हमे profit and loss (लाभ और हानि) दोनों निकालने के लिए कहा है साथ ही रुपए और प्रतिशत दोनों में निकालने को भी कहा है।
पहले हम लाभ निकालते है
Profit (लाभ) = विक्रय मूल्य - क्रय मूल्य
Profit (लाभ) = 750 - 500 = 250
Profit (लाभ) = 250 रुपए
अभी हम प्रतिशत में निकलेंगे
ऊपर दिए formula 3 अनुसार
प्रतिशत लाभ = कुल लाभ ÷ क्रय मूल्य × 100
प्रतिशत लाभ = 250 ÷ 500 × 100 = 50% प्रतिशत
यानी कुल लाभ रुपए 500 हुए तथा प्रतिशत लाभ 50% हुआ
2) यदि कोई वस्तु 500 रुपए में खरीदी जाए और उसे 250 रुपए बेचे तो कुल हानि रुपए में तथा प्रतिशत में बताए ।
जवाब :-
उदाहरण को ठीक से पढ़ोगे तो यह समझ आयेगा की यहां पर हानि हो रही हैं।
Loss (हानि) = क्रय मूल्य - विक्रय मूल्य
Loss (हानि) = 500 - 250 = 250
कुल हानि = 250 रुपए
अभी प्रतिशत हानि निकालेंगे
प्रतिशत हानि = कुल हानि ÷ क्रय मूल्य × 100
प्रतिशत हानि = 250 ÷ 500 × 100 = 50
यानी यहां पर प्रतिशत हानि = 50%
दोस्तो आप हमे आपकी राय कमेंट की माध्यम से बता सकते हैं।
SSC EXAM , RRB NTPC, BANKING JOBS, SIMPLE INTEREST BY GUBU MATHS
Also You can Read Below Posts

0 Comments
Ask your questions