Simple-interest-by-gubu-maths

Simple Interest In Hindi By Gubu Maths | साधारण ब्याज |


जय हिन्दी दोस्तो आज हम पढ़ेंगे Simple Interest ( साधारण ब्याज)

आप इस chapter को वीडियो में देखना चाहते है तो जरूर हमारे चैनल Gubu Maths को subscribe कीजिए साथ ही वीडियो नीचे भी दिया है जरूर देखिए।

साधारण ब्याज की व्याख्या Definition Of Simple Interest

यदि कोई किसी राशि को किसी दर से ठराविक समय के लिए लेता है तथा उस लिए गए राशि पर लगाए गए ब्याज को हम साधारण ब्याज कहते है।


मानते है

यदि मैने किसी व्यक्ति से कुछ राशि 10 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से 3 साल के मिए ली है तो उस राशि पर जो ब्याज होगा वहीं साधारण ब्याज है ।


अभी अधिक सरलता के लिए हम कुछ सवाल देखते है।


Formula Of Simple Interest

साधारण ब्याज = मूलधन × दर × समय ÷ 100


प्रश्न १

Gubu Maths ने अपने किसी एक Subscriber से 250 रुपए 10% दर से 3 साल के लिए लेते है तो साधारण ब्याज कितना होगा ?

Options : a)50 b)75 c)85 d)25


जवाब :-

आप प्रश्न को ठीक से पढ़ेंगे तो आपको क्या दिया है यह समझ आएगा

मूलधन = 250 

समय = 3 

दर = 10


हम सभी संख्या को सूत्र में रखेंगे।

साधारण ब्याज = मूलधन × दर × समय ÷ 100


साधारण ब्याज = 250 × 10 × 3 ÷ 100

साधारण ब्याज = 7500 ÷ 100

साधारण ब्याज = 75 रुपये


प्रश्न २

5% दर से 5 वर्ष का साधारण ब्याज 2000 रुपए होता है तो मूलधन कितना होगा ?

Options : a)8000 b)7000 c)7500 d)1000

इस सवाल को भी यदि आप ठीक से पढ़ोगे तो

साधारण ब्याज = 2000 

दर = 5

समय = 5

दिया है

मूलधन = X मानते है ।

हम सभी को सूत्र में रखेंगे।


साधारण ब्याज = मूलधन × दर × समय ÷ 100

2000 = X × 5 × 5 ÷ 100

100 को हम 2000 से गुणा करेंगे साथ ही 5 से 5 को गुणा करेंगे तो,


2000 × 100 = X × 5 × 5

200000 = X × 25


अभी हम 25 से 200000 को भाग देंगे 

200000 ÷ 25 = X

8000 = X 


तो यहां पर मूलधन X = 8000 है।


SSC EXAM , RRB NTPC, BANKING JOBS, SIMPLE INTEREST BY GUBU MATHS


Also You can Read Below Posts

Maths for All Competitive Exams By Gubu Maths