time-distance-speed-by-gubu-maths


जय हिन्द दोस्तो आप सभी का स्वागत है Gubu Maths वेबसाइट पर आज के पोस्ट में हमने आपको बिलकुल आसान तरीके से समय चल अंतर के बारे में बताया है जिससे आप SSC Exam, RRB Exam, Banking Exam, सभी में इस का उपयोग कर सकते है।


यदि आप वीडियो देखना चाहते है तो नीचे वीडियो दिया गया है आप YouTube पर Gubu Maths चैनल को भी जरूर subscribe कीजिए



Time Speed Distance By Gubu Maths


important Formulas for Calculate Distance Speed And Time by Gubu Maths


1) Speed = distance ÷ time

2) Time = Distance ÷ speed

3) Distance = Time × Speed


अभी हम कुछ उदाहरण से समजते है 


१) यदि कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी ८० किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलता है तो वह व्यक्ति ३ घंटे में कितनी दूरी तय करेगा ?


जवाब :-

यदि आप ऊपर दिए गए सवाल को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे तो आपको समझ आएगा कि आपको गति यानी speed और समय यानी time दिया गया है और आपको अंतर निकालना है 

तो हम अंतर निकालने के लिए ऊपर बताए गए सूत्र का उपयोग करेंगे ।

Distance = Time × Speed 

Distance = 3 × 80

Distance = 240 Km


इस सवाल का जवाब है २४० किमी ।


२) यदि एक रेल १२० किमी प्रति घंटा की रफ्तार से २४० किमी अंतर तय करने में कितना समय लगेगा ?


जवाब :- 

यह पर आप देखेंगे तो आपको रेल की गति यानी speed दी है। अंतर दिया गया है तो हमे समय निकालना है।

Time = Distance ÷ Speed

Time = 240 ÷ 120 

Time = 2 घंटे


तो वह रेल २ घंटे में २४० किमी अंतर तय करेगी।


दोस्तो यह आज का chapter और सवाल थे जो आपको समजने के लिए बहुत ही आसान तरीके से और बहुत ही आसान सवाल लिए है इसी तरह के पोस्ट हम हररोज अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करते है आप भी जरूर रोज वेबसाइट को भेट दीजिए और आपको basic से समझाने के लिए हमने चैनल शुरू किया है आप उसे भी जरूर subscribe कीजिए।